जयपुर: प्रदेश ऐसे तो पिछले कई दिनों से शिक्षा के क्षेत्र में दिनोंदिन प्रगति कर रहा है और एक से एक बेहतर योजनाएं और कदम बच्चों के भविष्य के लिए उठाए जा रहे हैं लेकिन एक ऐसा मुद्दा भी है जो लम्बे समय से प्रदेश के बेरोजगारों को परेशान कर रहा है. कई समय से बेरोजगार अपनी मांगों को लेकर प्रदेश के कई जिलों में धरना दे रहे हैं. लेकिन सरकार कहीं न कहीं इनकी मांगों को नजरअंदाज करती नजर आ रही है.
प्रदेश के बेरोजगारों ने अपनी मांगे नहीं माने जाने के कारण अब तो यहीं नहीं बल्कि गुजरात तक में हल्ला बोल दिया है. गांधी जयंती के मौके पर राजस्थान के बेरोजगारों ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के बैनर तले गुजरात के पालनपुर से कल दांडी यात्रा की शुरुआत हुई है. जो 150 किलोमीटर का सफर तय कर अहमदाबाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचेगी. इस दौरान प्रदेश के 1100 से ज्यादा बेरोजगार राजस्थान सरकार की वादाखिलाफी का गुजरात में प्रचार कर रहे हैं.
बेरोजगारों की दांडी यात्रा:
- कांग्रेस के खिलाफ बेरोजगार गुजरात में निकाल रहे दांडी मार्च
- 21 प्रमुख मांगों को लेकर कर रहे प्रदर्शन
- महासंघ अध्यख उपेन यादव ने कहा
- अब नहीं माने तो भारत जोड़ो का करेंगे विरोध
- राजस्थान सरकार के खिलाफ गुजरात में बेरोजगार निकल रहे दांडी मार्च
- 150 किलोमीटर का सफर तय कर पहुंचेगी अहमदाबाद कांग्रेस मुख्यालय
- प्रदेश के 1100 से ज्यादा बेरोजगार दांडी यात्रा में शामिल
- बेरोजगारों का आरोप कांग्रेस ने लिखित समझौता करने के बाद नहीं की मांग पूरी
- प्रदेश के हजारों बेरोजगार अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत
- लेकिन सरकार ने अभी तक नहीं की मांगे पूरी
- अब बेरोजगार लड़ेंगे आर-पार की लड़ाई
- बेरोजगारों का कहना है अगर नहीं हुई मांगे पूरी तो राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का भी करेंगे विरोध
राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव ने बताया कि प्रदेश के हजारों बेरोजगार अपनी लंबित मांगों को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत है. लेकिन सरकार के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही. सरकार के अधिकारी और मंत्री हमसे लिखित समझौता तो कर रहे हैं लेकिन उन्हें पूरा नहीं कर रहे जिसके खिलाफ अब हमने आर-पार की लड़ाई शुरू कर दी है. इसलिए गुजरात चुनाव से पहले हम कांग्रेस की वादाखिलाफी का यहां प्रचार करेंगे. ताकि गुजरात की युवाओं को भी कांग्रेस की असलियत का पता चल सके.
बेरोजगारों की दांडी यात्रा:
- इन खास प्रमुख मांगों को लेकर आंदोलनरत बेरोजगार
- कंप्यूटर अनुदेशक भर्ती में भरें सभी रिक्त पद
- आईटीआई कॉलेजों में 1500 पदों पर कनिष्ठ अनुदेश भर्ती की विज्ञप्ति हो जारी
- 2100+544 पदों पर पंचायतीराज JEN भर्ती की विज्ञप्ति हो जारी
- ग्राम पंचायत ईमित्र संचालक संघ से जुड़े ई-मित्र ऑपरेटर अभ्यर्थीयों से जुड़ी मांग
- प्रतियोगी भर्ती परीक्षाओं में ओबीसी ईडब्ल्यूएस के नवीनतम सर्टिफिकेट को मान्य
- और किसी भी चयनित अभ्यर्थियों को सर्टिफिकेट की वजह से ना हो बाहर
- रेडियोग्राफर, लैब टेक्नीशियन, जूनियर अकाउंटेंट, कृषि पर्यवेक्षक, एलडीसी, RAS,
- ईसीजी, एसआई ,CHO, सूचना सहायक, प्रोग्रामर, दंत चिकित्सक, नर्स ग्रेड 2,
- ANM, पशुधन सहायक ,ओटी टेक्निशियन, स्टेनोग्राफर APRO, PRO, जलधारी,
- सहायक कृषि अधिकारी, सेनेटरी इंस्पेक्टर, चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी,
- कॉलेज शिक्षा में पीटीआई, लाइब्रेरियन और जलदाय विभाग में हो नई भर्तियां
प्रदेश के बेरोजगार इन तमाम मांगों को लेकर लगातार धरने प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन उनकी मांगे नहीं सुनी जा रही है. इसी को लेकर अब बेरोजगारों ने गुजरात में हल्ला बोल दिया है. ऐसे में सरकार को इन बेरोजगारों की मांगों पर गौर करने के लिए एक बार सोचना जरूर चाहिए. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ के लिए डिंपल शर्मा