जयपुर: आमेर घाटी वाली दरगाह में बघेरे के मूवमेंट के बाद यहां आने वाले जायरीन दहशत में हैं. आमेर घाटी में पहाड़ी के ठीक नीचे वाली दरगाह में 12 नवंबर को शाम 6 बजकर 55 मिनट के समय एक बघेरा पहाड़ी से उतरकर दरगाह में आ गया. बघेरा चहलकदमी करते हुए मजार तक पहुंच गया जहां जियारत की जाती है.
गनीमत रही कि अंधेरा होने के चलते उस वक्त वहां जायरीन नहीं थे. बघेरे की यह खौफनाक चहलकदमी सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दरगाह से सूचना जब वन विभाग तक पहुंची तो वन विभाग ने यहां की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है. पर्यटकों को अलर्ट भी जारी किया गया है. हालांकि यहां आसपास सघन वन क्षेत्र है जहां बघेरों को अकसर मूवमेंट रहता है. नाहरगढ़ वन क्षेत्र में करीब 19 बघेरों को मूवमेंट बताया गया है.