जयपुर: राजधानी जयपुर के 22 गोदाम के पास स्थित नाले में शव मिलने से आस पास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते हैं ज्योति नगर थाना पुलिस व सिविल डिफेंस की टीम मौके पर पहुंची. उसके बाद टीम ने शव को नाले से बाहर निकलने के लिए रेस्क्यू शुरू किया. तकरीबन 1 घंटे के रेस्क्यू के बाद सिविल डिफेंस की टीम ने शव को बाहर निकाला.
वहीं इससे पहले नाले में शव की सूचना मिलने पर दर्जनों की तादाद में लोग वहां घटनास्थल पर एकत्रित हो गए. पूरे घटनाक्रम को लेकर सिविल डिफेंस टीम इंचार्ज भीम सिंह मीणा ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए सूचना मिली थी 22 गोदाम नाले में किसी का शव पड़ा है. मौके पर टीम के साथ आकर देखा तो एक व्यक्ति का शव नाले में पड़ा था. टीम की सहायता से रेस्क्यू कर शव को बाहर निकाला.
शव की शिनाख्त अजय सिंह हिंडौन निवासी की रूप में हुई:
वहीं घटना को लेकर ज्योति नगर थाने के ASI करने सिंह का कहना है कि शव की शिनाख्त अजय सिंह S/O सुरेश कुमार के नाम से हुई है, जोकि हिंडौन का रहने वाला था और वर्तमान में ज्योति नगर में रह रहा था. शनिवार को उसके परिजनों ने अशोक नगर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है. परिजनों ने शव की शिनाख्त कर ली है. पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को शुपुर्द कर दिया जाएगा.