जयपुरः ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर बारां प्रवास पर है. इस दौरान उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर उन्होंने काह कि ये मेहनत हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मेहनत हैं. भजनलाल शर्मा ने एक ऐतिहासिक बजट से जनता में विश्वास कायम हुआ. बजट में विकास की नई योजनाएं शामिल की गई.
10 महीने में ही जनता के दिलों में उतर गए. देवली-उनियारा के लोगों की बरसो पुरानी मांगे पूरी की. डूबे क्षेत्र के लोगों को 70 करोड़ की लागत से सड़कों का जाल बिछा दिया है. 150 करोड़ की पुलिया की स्वीकृति जारी की. एडीएएम कार्यालय, अतिरिक्त जिला न्यायलय की स्वीकृति बड़ी उपलब्धि है.
सीएम भजनलाल शर्मा के 10 महीने के कामों के आधार पर राजस्थान में ऐतिहासिक विजय मिली. यह जीत देकर भाजपा के 10 महीने के कामों पर जनता ने मोहर लगा दी है. एक-एक बूथ, एक-एक पंचायत में हर कार्यकर्ताओं ने अच्छा कार्य किया है. तीन बार से लगातार देवली-अनियारा हारते हुए आ रहे थे. लेकिन कार्यकर्ताओं ने इस बार बदला लेकर भाजपा को जीत दिला दी.
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर का बारां प्रवास
— First India News (@1stIndiaNews) November 23, 2024
उपचुनाव में भाजपा को मिली जीत पर बोले नागर, 'ये मेहनत हमारे मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मेहनत हैं, भजनलाल शर्मा....
Watch Live: https://t.co/AObnS6yh2J#RajasthanWithFirstIndia #RajasthanByElection #ResultsOnFirstIndia… pic.twitter.com/GEnQkF02iL