जयपुर की बेटी शालिनी ने UPSC परीक्षा में प्राप्त की आठवीं रैंक

जयपुर: राजधानी जयपुर के वैशाली नगर निवासी शालिनी शेखावत ने हाल ही में यूपीएससी द्वारा आयोजित भारतीय सांख्यिकीय परीक्षा 2022 में पूरे भारत स्तर पर आंठवी रैंक प्राप्त की है. बुधवार दोपहर को ही यूपीएससी ने इस परीक्षा का परिणाम जारी किया है.

परिणाम की अंतिम सूची में शालिनी का नाम देखकर उनके पति हरेंद्र सिंह ने उनका मुंह मीठा करवाया और पूरे परिवार सहित शालिनी को उनकी इस सफलता के लिए बधाई दी. वहीं शालिनी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति, सास-ससुर और माता पिता को दिया. 

मीडिया को जानकारी देते हुए शालिनी ने बताया कि उनकी प्रारम्भिक शिक्षा ब्राइटलैंड स्कूल, जयपुर से हुई है तथा बाद में सांख्यिकी की पढ़ाई के लिए उन्होंने आई आई टी बॉम्बे में प्रवेश लिया और अपने अध्ययन को पूरा किया.