Jhalawar: पीपली गांव में बकरी ने अजीबोगरीब बच्चे को दिया जन्म, देखकर हर कोई चौंका

Jhalawar: पीपली गांव में बकरी ने अजीबोगरीब बच्चे को दिया जन्म, देखकर हर कोई चौंका

झालावाड़: जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के कोलू खेड़ी कला ग्राम पंचायत के पंच पीपली गांव में बकरी (Goat) ने अजीबोगरीब बच्चे को जन्म दिया. जो ग्रामीणों के लिए कौतूहल का विषय बना. पीपली निवासी मानसिंह तंवर के यहां एक बकरी ने 2 बच्चों को जन्म दिया. जिसमें एक मादा बच्चा अजीबोगरीब हुआ. 

जिसका मुंह तोते की चोंच की तरह,  सर पर चोटी, कान हाथी के बच्चे की तरह, आंखें उल्लू की तरह, पिछला हिस्सा नीलगाय की तरह था. जैसे ही इसकी सूचना क्षेत्र में फैले आसपास के ग्रामीणों इसे देखने के लिए आने लगे. हालांकि यह बकरी का बच्चा 5 से 10 मिनट जीवित रहा. बताया जा रहा है कि बकरी में 2 बच्चों को जन्म दिया था. जिसमें एक नर और एक मादा बच्चा था. नर बच्चा स्वस्थ है.