Jhunjhunu News: खाकी पर लगा वर्दी की आड़ में धोखाधड़ी करने का आरोप, जानिए क्या है मामला

सूरजगढ़(झुंझुनू): थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां खाकी की आड़ में एक महिला कांस्टेबल और उसके जेठ पर  नौकरी का झांसा देकर रुपए हड़पने की वारदात सामने आई है. वर्दी की आड़ में दिल्ली पुलिस में कार्यरत एक महिला कांस्टेबल सहित दो जनों पर धोखाधड़ी का मामला सूरजगढ़ थाने में दर्ज हुआ है. 

सूरजगढ़ (Surajgarh) थाना इलाके के बलौदा गांव निवासी रामविलास स्वामी ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि बुहाना तहसील के ठोठी गांव निवासी महेंद्र सिंह जाट के साथ उसकी जान पहचान थी. महेंद्र सिंह और उसके छोटे भाई की पत्नी मनीषा जो दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नेहरू पैलेस में कार्यरत है. एक बार उसके घर आए और उसे बताया कि उसके परिवार या फिर किसी ओर कि दिल्ली पुलिस में नौकरी लगवानी है तो बताना. मनीषा की ऊँचे अधिकारियों के साथ रसूखात है. 

आरोपियों ने की दो लाख रुपए की डिमांड:

आरोपियों द्वारा दिए गए झांसे में रामविलास आ गया. रामविलास ने अपने साले के लड़के अजय की नौकरी लगवाने की बात कही तो आरोपियों ने उससे दो लाख रुपए की डिमांड की. जिसके बाद आरोपियों को अजय को नौकरी लगवाने के नाम पर 1 लाख 90 हजार रुपए दे दिए. रुपए लेने के बाद आरोपियों ने ना तो अजय की नौकरी लगवाई और ना ही पैसे लौटाए. आरोपियों ने पीड़ित के रुपए देने से भी इंकार कर दिया. पुलिस ने रामविलास की रिपोर्ट पर आरोपी महिला कांस्टेबल और उसके जेठ के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.