Dussehra 2022: बिलाड़ा में निकला विराट पथ संचलन, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

Dussehra 2022: बिलाड़ा में निकला विराट पथ संचलन, जगह-जगह हुई पुष्प वर्षा

जोधपुर: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वावधान में शस्त्र पूजन और विजयादशमी के अवसर पर विराट पथ संचलन का आयोजन किया गया. मार्केटिंग को-ओपरेटिव सोसायटी परिसर में सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य सीताराम पंवार, जुगल किशोर माहेश्वरी के उद्बोधन पश्चात नगर में विराट पथ संचलन प्रारंभ किया गया. संचलन के दौरान पूर्व विधायक अर्जुन लाल गर्ग, नगर पालिका अध्यक्ष रूप सिंह परिहार, पूर्व अध्यक्ष मनोहर सिंह हाम्बड़, कृषि मंडी व्यापार संघ अध्यक्ष तरुण मुलेवा, दलपत सिंह हाम्बड़, समाजसेवी प्रकाश चौहान के अलावा कई गणमान्य साथ रहे. 

संचलन मुख्य बस स्टैंड नई सड़क, सोजती गेट, बढेर चौक, दर्जीवाड़ा, सदर बाजार, मोती चौक, व्यापारियों का बास, खारोला का चौक, मोती चौक होते हुए पुन: को-ओपरेटिव सोसायटी के गोदाम परिसर में पहुंचा कस्बे में जगह-जगह तोरण द्वार लगा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया. सीरवी मंडल, जय श्री कृष्णा मानव संस्थान, विजडम स्कूल के अलावा मुस्लिम समाज के लोगों ने भी पुष्प वर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया.