जोधपुर: जिले के माता का थान थाना क्षेत्र में एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आने के बाद सनसनी फैल गई है. घटना की जानकारी मिलने के साथ मौके पर पहुंच कर पुलिस ने जहां एक हथियार बरामद किया है. वही दो वाहनों को भी बरामद किया गया है. इस पूरे घटनाक्रम में ओमप्रकाश नामक एक युवक के घायल होने के बाद अस्पताल भेजा गया है.
पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़ ने जहां नाकाबंदी कराने के साथ आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं. वहीं डीसीपी अमृता दुहन ने जानकारी देते हुए बताया कि रॉयल्टी और बजरी व्यवसाय से जुड़े लोगों की आपसी रंजिश के चलते प्रारंभिक तौर पर इस तरह की घटना सामने आई है. भविष्य में स्तर की घटनाएं नहीं हो उसको लेकर योजना बनाई जाएगी.
लोगों में फायरिंग की घटना को लेकर रोष:
वहीं दूसरी और माता के थान इलाके में लोगों में इस बात को लेकर रोष देखा गया कि लगातार क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं सामने आ रही है और इस इलाके में रहने वाले गुंडा तत्वों के खिलाफ कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं हो पा रही है. फर्स्ट इंडिया न्यूज़ संवाददाता राजीव गौड ने माता के थान क्षेत्र में घटनास्थल पर जाकर लिया जायजा...