Congress President Election: पूर्व सीएम कमलनाथ एवं उनके बेटे नकुलनाथ ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए डाला वोट

भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके सांसद बेटे नकुलनाथ ने सोमवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में यहां प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में बने मतदान केन्द्र पर अपना मत डाला.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खरगे और शशि थरूर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) अध्यक्ष पद के लिए चुनाव में आमने-सामने हैं. इस चुनाव के बाद पार्टी को 24 से अधिक वर्षों में एक गैर-गांधी अध्यक्ष मिलना तय है. चुनाव के परिणाम की घोषणा 19 अक्टूबर को की जाएगी. इस पद के लिए मतदान देशभर के 65 से अधिक मतदान केंद्रों में हो रहा है. मध्यप्रदेश के 502 प्रतिनिधियों की इस चुनाव में मतदान करने की उम्मीद है.

कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि कमलनाथ और उनके बेटे के अलावा मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने भी अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया. उन्होंने बताया कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए सुबह पौने ग्यारह बजे तक करीब 150 प्रतिनिधियों ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है. उन्होंने बताया कि मतदान सुबह 10 बजे शुरू हुआ और शाम चार बजे तक चलेगा. सोर्स- भाषा