तोक्यो: अमेरिका की उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने सोमवार को तोक्यो पहुंचने के कुछ ही देर बाद जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से मुलाकात की. वह जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के राजकीय अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए यहां आई हैं.
आबे की जुलाई में हत्या कर दी गई थी. मंगलवार को उनका राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. आबे को श्रद्धांजलि देने यहां पहुंचीं हैरिस के नेतृत्व में एक अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल भी साथ आया है. हैरिस ने अकासका पैलेस में कहा कि जापान और अमेरिका के बीच गठबंधन हिंद-प्रशांत क्षेत्र में शांति, स्थिरता व समृद्धि का अभिन्न अंग है. किशिदा ने कहा कि आबे ने दोनों देशों के बीच संबंधों को मजबूत बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने कहा कि मैं उनकी आकांक्षाओं को पूरा करने को अपना कर्तव्य मानता हूं. सोर्स-भाषा