Brahmastra की सफलता पर बोले karan Johar, लोग फ्लॉप होने का जश्न मनाते है

Brahmastra की सफलता पर बोले karan Johar, लोग फ्लॉप होने का जश्न मनाते है

मुंबई : आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की. फिल्म हिट होने के बाद करण जौहर (Karan Johar) का कहना है कि इंडस्ट्री के कुछ लोग चाहते थे कि फिल्म फ्लॉप हो जाए.

करण जौहर (Karan Johar) ने कहा कि यह बिल्कुल गलत है कि किसी बॉलीवुड फिल्म के फ्लॉप होने पर जश्न मनाया जाए. करण जौहर ने कहा कि मुझे किसी के ओपिनियन से दिक्कत नहीं है. लेकिन इस बात से दुख होता है कि ये लोग सालों से यहां काम कर रहे हैं. वो आलोचना कर सकते हैं लेकिन किसी व्यक्ति के बारे में नेगेटिव होना गलत बात है.

करण (Karan) ने बताया कि अगर आप किसी चीज की आलोचना करते हैं उसका मतलब है कि आप और बेहतर चाहते हैं लेकिन आलोचना करते हुए लोग नेगेटिव हो जाते हैं जो सही नहीं है. सभी इस इंडस्ट्री का हिस्सा है इसलिए कभी यह नहीं सोचना चाहिए कि कोई फिल्म फ्लॉप हो जाए. कभी-कभी इंडस्ट्री पर है कुछ लोग जो मीडिया से भी जुड़े हुए हैं फिल्म के फ्लॉप होने का जश्न मनाते हैं जो गलत बात है.

करण जौहर (Karan Johar) के वर्क फ्रंट की बात करें तो उनकी फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी जल्द ही आने वाली है. फिल्म में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, शबाना आजमी, धर्मेंद्र देओल, जया बच्चन मुख्य किरदारों में नजर आने वाले हैं.