हिण्डौनसिटी(करौली): क्षेत्र में नलों से दूषित पेयजल आपूर्ति के कारण उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है. मंगलवार को 12 वर्षीय बालक देव कुमार की मौत के बाद एक और बुजुर्ग रतन धोबी की भी मौत हो गई. वहीं उल्टी दस्त से पीड़ित मरीजों की संख्या 135 के पार हो गई है. लगातार हो रही मौत और मरीजों की बढ़ रही संख्या के बीच जलदाय विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग अब एक्शन में आया है.
एक ओर जहां लीकेजो को ठीक किया जा रहा है वहीं वार्डों में कैंप लगाकर मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है. प्राप्त जानकारी के अनुसार हिण्डौन के शाहगंज निवासी 12 वर्षीय बालक देव कुमार को दूषित पानी पीने से हुए उल्टी दस्त के बाद परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उसकी मौत हो गई. इसके अलावा दत्तात्रेय पाड़ा निवासी 65 वर्षीय रतन धोबी को भी दूषित पानी के कारण हुए उल्टी दस्त के बाद परिजनों ने हिण्डौन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जिसके बाद उन्हें चिकित्सकों ने डिस्चार्ज कर दिया. वृद्ध की अचानक घर पर तबीयत बिगड़ी जिसके बाद परिजन उसे लेकर फिर से अस्पताल पहुंचे लेकिन तब तक उसने दम तोड़ दिया.
दूषित पानी पीने से हुई 2 लोगों की मौत में 135 लोगों के बीमार होने के कारण हिण्डौन में हाहाकार मचा हुआ है. जलदाय मंत्री महेश जोशी (Mahesh Joshi) ने मामले को गंभीरता से लेते हुए विभाग से पूरे मामले की तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है. इसके अलावा जलदाय मंत्री जोशी के निर्देश पर जयपुर से जलदाय विभाग के मुख्य अभियंता केडी गुप्ता, मुख्य रसायन एच एस देवेंद्र टीम के साथ हिण्डौन पहुंचे जहां उनके द्वारा पाइपलाइन लीकेज, अवैध नल कनेक्शन, दूषित पेयजल के संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है. इसके अलावा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से कई वार्डों में कैंप लगाए गए हैं जहां मरीजों की स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
जलदाय मंत्री ने मांगी तथ्यात्मक रिपोर्ट:
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और नर्सिंग छात्र भी घर-घर सर्वे कर मरीजों की जानकारी ले रहे हैं. हिण्डौन नगर परिषद सभापति बृजेश जाटव बुधवार को कांग्रेस जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश मामू के साथ हिण्डौन के जिला अस्पताल पहुंचे और हालातों का जायजा लेकर मरीजों से कुशल क्षेम पूछी. वहीं अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह भी मंगलवार से ही हालात पर नजर बनाए हुए हैं और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दे रहे हैं. इसके अतिरिक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया (Satish Poonia) भी हिण्डौन के लिए रवाना हो चुके हैं. जो पीड़ितों से मुलाकात कर प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे.