सवाई माधोपुर: राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले के सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा में आज बॉलीवुड अभिनेत्री कैटरीना कैफ और अभिनेता विक्की कौशल की शाही शादी हुई. यह आयोजन सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा स्थित सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा में हुआ. विक्की कौशल और कैटरीना की शादी हुई. बॉलीवुड की शीला जोश मैन की हुई. शादी के बाद होटल से मेहमान निकल रहे.
चौथ का बरवाड़ा में विक्की कौशल और कैटरीना कैफ़ ने फेरे लिए.दोनों खूबसूरत चौकियों पर बैठे नजर आये. कैटरीना कैफ हल्के लाल व बादामी शेड के लहंगे में नजर आई. विक्की कौशल पंजाबी स्टाइल शेरवानी दिखे. परिवार के सदस्य मंडप में मौजूद थे.
इससे पहले कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने परिवार सहित सिक्स सेंसस रिजॉर्ट में मौजूद हैं. शाही ठाठ बाट से शादी का आयोजन चल रहा है. लिमिटेड गेस्ट ही शादी समारोह में मौजूद है. होटल के चारों ओर हाई सिक्योरिटी है. शादी में अभी तक कोई बड़ी हस्ती नजर नहीं आई.शादी के रीति रिवाज दोपहर से शुरू हो चुके थे.