Mumbai कैटरीना कैफ ने भाईजान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, वायरल हुआ पोस्ट

कैटरीना कैफ ने भाईजान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, वायरल हुआ पोस्ट

कैटरीना कैफ ने भाईजान को खास अंदाज में दी जन्मदिन की बधाई, वायरल हुआ पोस्ट

मुंबई: सलमान खान (Salman Khan) 27 दिसंबर यानी कि आज अपना 57वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. बीती रात बहन अर्पिता के घर ग्रैंड पार्टी थ्रो की गई, जिसमें बॉलीवुड सितारों का जमावड़ा देखने को मिला, किंग खान से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक कई सेलेब्स ने भाईजान की बर्थडे पार्टी में शिरकत कर चार चांद लगा दिया.

वहीं कुछ सेलेब्स सुपरस्टार को सोशल मीडिया के जरिए बर्थडे विश कर रहें हैं. ट्विटर पर भी भाईजान का नाम ट्रेंड कर रहा है, फैंस अपने चहीते सितारे पर खूब प्यार बरसा रहें हैं और उनके लिए दुआएं कर रहें हैं.

वहीं एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने भी भाईजान को बर्थडे विश किया है. बता दें कि कैटरीना कैफ का नाम भाईजान के साथ जुड़ चुका है, ऐसे में एक्ट्रेस का यह पोस्ट खूब सुर्खियां बटोर रहा है.

कैटरीना कैफ ने सलमान खान को जन्मदिन की बधाई देते हुए अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक सलमान की एक ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की है, जिसमें एक्टर बाइक पर बैठ स्वैग में नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है, "टाइगर, टाइगर…टाइगर का हैप्पी बर्थडे." साथ ही सलमान खान को टैग करते हुए उन्होंने हैशटैग #OG (ओरिजनल) का इस्तेमाल किया है.

बताते चलें कि कैटरीना और सलमान एकसाथ कई फिल्मों में काम कर चुके हैं और अब एकबार फिर दोनों बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहें हैं. दोनों एक साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में दिखाई देंगे. ये फिल्म साल 2023 में हिंदी, तमिल और तेलुगू में सिनेमाघरों में दस्तक देगी.

और पढ़ें