जयपुर: RPSC पेपर लीक प्रकरण का मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण का परिचित गिरफ्तार हुआ है. DCP वेस्ट वन्दिता राणा के निर्देशन में सफलता मिली. करणी विहार थाना पुलिस ने सोडाला थाना इलाके में दबिश दी.
#Jaipur: DCP वेस्ट वन्दिता राणा के निर्देशन में मिली सफलता
— First India News (@1stIndiaNews) December 29, 2022
RPSC पेपर लीक प्रकरण का मास्टर माइंड भूपेंद्र सारण का परिचित गिरफ्तार, करणी विहार थाना पुलिस ने सोडाला थाना इलाके में दी दबिश...#RPSC #2ndGradeTeacherExam @RPSC1 @RajGovOfficial @jaipur_police @satyatv99_news pic.twitter.com/lcZwAWUreX
सोडाला इलाके से हनुमान विश्नोई को गिरफ्तार किया. आरोपी के घर से 19 लाख 36 हजार 500 रुपए बरामद किए. इससे पहले पुलिस भूपेन्द्र सारण की पत्नी और एक महिला सहित पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर चुकी है. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया.
भूपेंद्र सारण की पत्नी, भाई और पिता के नाम से कई प्रॉपर्टियां खरीद रखी है. मास्टर माइंड भूपेन्द्र सारण अपने परिचित हनुमान विश्नोई के पास पैसा रखता था. फर्जी डिग्रियां बेचने से और नकल करवाने के बदले आया हुआ पैसा हनुमान विश्नोई के पास रखता था. अब पुलिस हनुमान विश्नोई से पूछताछ कर रही है.