जयपुर: राजस्थान चिकित्सा विभाग के शुद्ध के लिए युद्ध अभियान से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. 3000 किलो घी सीज किया गया. जबकि 3000 किलो मसाले नष्ट किए गए हैं! खाद्य आयुक्त पुखराज सैन, संयुक्त आयुक्त सीएल मीणा के निर्देशन में छापा मारा गया है.
केंद्रीय दल के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने सरना डूंगर स्थित J-348C परिसर व वीकेआई स्थित रोड नं. 1 पर केएन इंटरप्राइज के गोदाम पर छापा मारा गया है. सरना डूंगर में 3020 किलो मिलावटी हल्दी, मिर्च, धनिया मिले, जिन्हें नष्ट कराया.
केएन इंटरप्राइज पर मिलावट के अंदेशे में नमूना लेकर 3000 किलो प्रसंग घी सीज किया गया है. 350 रुपए प्रति किलो के हिसाब से बाजार में घी बेचा जा रहा था.