जयपुर: राजस्थान में फतेहपुर सबसे ठंडा इलाका रहा, जहां बुधवार रात न्यूनतम तापमान 2.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार रात फतेहपुर के बाद राज्य में सबसे कम तापमान चूरू में 4.1 डिग्री सेल्सियस रहा.
वहीं, सीकर में न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री, करौली व संगरिया में 6.5 डिग्री, नागौर में 7.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 7.8 डिग्री, पिलानी व चित्तौड़गढ़ में 8.5 डिग्री और अजमेर में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के मुताबिक, राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम व न्यूनतम तापमान क्रमश: 27.0 डिग्री व 11.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. विभाग ने बताया कि राज्य में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा. सोर्स-भाषा