जयपुर: देश और दुनिया में ईसाइयों का प्रमुख त्योहार क्रिसमस आज धूमधाम से मनाया जा रहा है. गिरजाघर शानदार रोशनी से नहाए हुए है. देशभर के गिरजाघर में शानदार रोशनी की गई है. प्रदेशभर में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा. रात के 12 बजते ही एक दूसरे को मेरी क्रिसमस बोलकर बधाइयां दी. सेंटा क्लॉज ने बच्चों को उपहार बांटे, हालांकि कोरोना के कारण इस बार भी रौनक कम दिखी. कोरोना गाइडलाइन के मद्देनजर कई चर्च में ऑनलाइन प्रेयर की जा रही है.
क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर जोधपुर के चर्च सज चुके है. कल उत्साह और उल्लास के साथ क्रिसमस डे का त्यौहार मनाया जाएगा. मसीही समाज में उत्साह का माहौल है. कल चर्चो में प्रार्थना सभा करके दुआ की जाएगी. देश और दुनिया की अमन चैन के लिए दुआ की जाएगी. जोधपुर का सेंट्रल मेथोडिस्ट चर्च भी चर्चा का केन्द्र बना है. अमिता और अजय सिंह की टीम ने मिलकर अपने हाथो से चर्च को सजाया है.
फादर विक्रम ने इसपर खुशी जताई है और कहा है कि प्रभु के प्रति समपर्ण का भाव मन की खुशी को जाहिर करता है. क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर जोधपुर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी ने कोरोनावायरस की सम्भावित तीसरी लहर से बचने का संदेश देते हुए राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष संगीता बेनीवाल के मुख्य आतिथ्य में जोधपुर के दल्ले खां की चक्की चौराहे स्थित कच्ची बस्ती में रहने वाले बच्चों के साथ इस त्यौहार को मनाया और तोहफे बांटने के अलावा मास्क वितरण करने के साथ उनके हाथ सैनिटाइज भी कराए गए.
सत्यमेव जयते सिटीजन सोसायटी अध्यक्ष विमला गट्टानी के नेतृत्व में सत्यमेव जयते सिटीजन सोसाइटी की टीम ने कच्ची बस्ती में पहुंचकर पहले बच्चों के हाथ सेनेटाइज करवाएं और उसके बाद प्रत्येक बच्चे के अपने हाथों से मास्क लगाए तथा परिवार के अन्य सदस्यों को भी मास्क का वितरण किया. बाल संरक्षण आयोग अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने सांकेतिक रूप से बकायदा सांता क्लॉस बनकर सत्यमेव जयते परिवार के सदस्यों के साथ प्रत्येक बच्चे को गिफ्ट भी वितरित किए और कोरोनावायरस से बचने के तरीके बताने के साथ सावधानी बरतने के लिए आव्हान किया गया. इस दौरान बच्चों को भी सांता क्लॉस की कैप पहनाई गई. क्रिसमस डे की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम में बच्चों के चेहरे पर आई मुस्कान देखने लायक थी.