जयपुर: आयुष मंत्री सुभाष गर्ग जयपुर के SMS अस्पताल में भर्ती करवाये गए. डॉ. गर्ग को भरतपुर से ग्रीन कॉरिडोर बनाकर SMS लाया गया. डॉ. गर्ग का SMS अस्पताल के मेडिकल ICU में ट्रीटमेंट शुरू हुआ. SMS मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. राजीव बगरहट्टा, अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा की देखरेख में ट्रीटमेंट शुरू हुआ. फिलहाल, रूटीन इन्वेस्टिगेशन के लिए डॉ. गर्ग के ब्लड सैंपल लिए जा रहे. शुरुआती ट्रीटमेंट के बाद गर्ग के लिए मेडिकल बोर्ड गठित किया जाएगा. डॉ. गर्ग को TIA यानी मिनी स्ट्रोक की दिक्कत बताई जा रही है.
इससे पहले आयुष मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग की तबीयत खराब हो गई. डॉ. गर्ग भरतपुर से SMS रैफर किए गए. ग्रीन कॉरिडोर बनाकर डॉ. गर्ग जयपुर लाए जा रहे. सूचना मिलते ही SMS अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया. मंत्री डॉ. गर्ग के आवश्यक ट्रीटमेंट के लिए तैयारियां शुरू हो गई है. आपको बता दें कि भरतपुर में मंत्री सुभाष गर्ग के कार्यालय पर दिवाली मिलन समारोह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान इनकी अचानक तबीयत ख़राब हो गई.
उन्हें तुरंत RBM अस्पताल लाया गया जहां से उन्हें जयपुर कर दिया गया है. जब डॉ. गर्ग साफा बांध रहे थे तो उन्हें अचानक माइनर स्टॉक हुआ था.दिवाली मिलन समारोह में मंत्री गर्ग से सैकड़ों लोग पहुंचे, मंत्री विश्वेंद्र समेत कांग्रेस के कई नेता उनके कार्यालय पर पहुंचे. लोगों ने मंत्री सुभाष गर्ग के सम्मान में उन्हें मालाएं और पगड़ी पहनाई. इस दौरान जब मंत्री सुभाष गर्ग खुद के साफा बांध रहे थे तो उन्हें अचानक माइनर स्टॉक हुआ.
जिसके बाद डॉ. गर्ग की तबीयत बिगड़ गई और तुरंत उनके कार्यालय पर डॉक्टर की एक टीम को बुलाया गया. जिसके बाद उन्हें RBM अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उनकी जांच की गई. मंत्री गर्ग की तबियत खराब की सूचना मिलते ही मंत्री विश्वेंद्र सिंह भी मंत्री सुभाष गर्ग के पास पहुंचे. फिलहाल उन्हें इलाज के लिए जयपुर रेफर कर दिया गया है.