‘‘मिशन लाइफ’’ पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए वैश्विक आंदोलन- PM मोदी

‘‘मिशन लाइफ’’ पर्यावरण को जलवायु परिवर्तन से बचाने के लिए वैश्विक आंदोलन- PM मोदी

केवडिया (गुजरात): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ‘मिशन लाइफ’ की शुरुआत करते हुए कहा कि ‘‘यह इस ग्रह की, ग्रह के लिए और ग्रह द्वारा तैयार जीवनशैली है.’’

उन्होंने कहा कि जलवायु परिवर्तन को सरकारी नीति का विषय बनाया गया है, लेकिन नीति निर्माण से परे जाने की जरूरत है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ‘मिशन लाइफ’ जलवायु परिवर्तन के असर से धरती को बचाने के लिए शुरू किया गया वैश्विक आंदोलन है.

कुछ हफ्तों में विश्व नेता सीओपी-27 की बैठक के लिए मिस्र में एकत्रित होंगे:
वहीं, संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि कुछ हफ्तों में विश्व नेता सीओपी-27 की बैठक के लिए मिस्र में एकत्रित होंगे, जो पेरिस जलवायु संधि के सभी पहलुओं पर कार्रवाई के लिए दोबारा भरोसा जताने के लिए अहम राजनीतिक अवसर होगा. उन्होंने कहा कि अत्याधिक उपभोग के कारण पृथ्वी के लिए जलवायु आपात, जैव विविधता क्षति और प्रदूषण में तीन गुना वृद्धि हुई है. सोर्स- भाषा