VIDEO: दिसम्बर से अधिकतर किसानों को मिलेगी दिन में बिजली ! रबी सीजन में राजस्थान डिस्कॉम का लोड मैनेजमेंट प्लान

जयपुर: प्रदेश के रबी सीजन के तहत किसानों को चार ब्लॉक में 6-6 घंटे बिजली सप्लाई दी जाएगी. ऊर्जा विभाग ने जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम के लिए अलग-अलग समय के चार ब्लॉक तय कर दिए हैं. प्रमुख ऊर्जा सचिव भास्कर ए सावंत ने डिस्कॉमवार ब्लॉक के आदेश जारी किए. सावंत का कहना है कि फिलहाल नवम्बर में सर्दी थोडी कम है, जिसके चलते रात के दो ब्लॉक तय किए गए है. हमारी कोशिश रहेगी कि यदि हालात सामान्य रहे तो दिसम्बर से अधिकतर किसानों को दिन के ब्लॉक में ही बिजली दी जाए.

राजस्थान डिस्कॉम का नवम्बर माह का पावर प्लान !
इस माह रबी सीजन के तहत छह घंटे मिलेगी मिलेगी किसानों को बिजली
बिजली संकट के बीच राजस्थान डिस्कॉम प्रशासन ने तय किए कृषि ब्लॉक
तीनों डिस्कॉम में पहला ब्लॉक सुबह 9 बजे से साढ़े तीन बजे के बीच चलेगा
जयपुर डिस्कॉम में सुबह 9 से 3 बजे,अजमेर में सुबह 9.15 से दोपहर 3.15 बजे
जोधपुर डिस्कॉम में सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3.30 बजे तक चलेगा पहला ब्लॉक
जबकि दूसरे ब्लॉक के लिए सुबह 10.30 से शाम 5 बजे के बीच का समय निर्धारित
जयपुर डिस्कॉम में सुबह 10.30 से 4.30 बजे,अजमेर में सुबह 10.45 से शाम 4.45 बजे

जोधपुर डिस्कॉम में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगा दूसरा ब्लॉक
तीसरा ब्लॉक रात दस बजे से शुरू होगा, जो अलसुबह चार बजे तक जारी रहेगा
जबकि चौथा ब्लॉक रात ग्यारह बजे से लेकर अलसुबह पांच बजे तक जारी रहेगा
रबी सीजन में रिकॉर्ड बिजली डिमाण्ड !
किसानों की बिजली आपूर्ति के लिए डिस्कॉम का लोड मैनेजमेंट प्लान
प्रदेश में नवम्बर से फरवरी के बीच रहे रबी की फसल का सीजन
इस दरमियान पावर डिमाण्ड 16500 के आसपास पहुंचने का आंकलन
जबकि अभी तक राजस्थान में सर्वाधिक 16012 मेगावाट रही है डिमाण्ड
ऐसे में यदि ऊर्जा विकास निगम का पूर्वानुमान रहा सटीक
तो फरवरी माह तक बिजली की आ जाएगी रिकॉर्ड डिमाण्ड