Nagaur: वाणिज्य कर विभाग की कार्रवाई, लोहे के स्क्रैप से भरे दो ट्रक जब्त

नागौर: जीएसटी की चोरी कर स्क्रैप (scrap) से भरे हुए ट्रकों को चोरी छिपे पंजाब की गोविंदगढ़ मंडी पहुंचाने वालों के खिलाफ वाणिज्यिक कर विभाग ने कार्रवाई करते हुए दो ट्रकों को जब्त करते हुए सीज किया है. लंबे समय बाद अधिकारी राज्य कर विभाग (वाणिज्य कर विभाग) की टीम ने डिप्टी कमिश्नर भरत सिंह, असिस्टेंट कमिश्नर दिनेश चौधरी, राज्य कर अधिकारी गणपतराम की टीम ने स्क्रैप से भरे हुए दो ट्रकों को जब्त किया है. 

ट्रकों में लोहे का स्क्रैप भरा हुुआ था जो चोरी छिपे जीएसटी चुकाए बगैर पंजाब की गोविंद मंडी जा रहे थे. इन दोनों ट्रकों के चालकों में से एक के पास भी ई-वे बिल नहीं था. जबकि ये स्क्रैप को जोधपुर से भरकर यहां तक ले आए थे. वाणिज्यिक कर विभाग की यह कार्रवाई अजमेर राज्य कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त राम प्रसाद के निर्देशन में हुई है. 

प्रत्येक ट्रक में औसतन 18 से 20 टन स्क्रैप:

अब इन दोनों ट्रकाें को निरुद्ध करने के बाद कर भवन नागौर (Nagaur) में खड़ा किया गया है. उपायुक्त भारत सिंह के नेतृत्व में सहायक आयुक्त दिनेश चौधरी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे. अधिकारियों ने बताया कि प्रत्येक ट्रक में औसतन 18 से 20 टन स्क्रैप भरा हुआ है. प्रत्येक फर्म को नोटिस दे दिया है. उनके आने के बाद जुर्माने की राशि वसूली जाएगी.