जयपुर: फ्लाइट का शेड्यूल लेने के बाद अब एयरलाइंस को फ्लाइट चलानी ही पड़ेगी. डीजीसीए से शेड्यूल अप्रूव कराने के बाद भी लम्बे समय तक फ्लाइट नहीं चलाने वाली एयरलाइंस के ऐसे स्लॉट अब रद्द कर दिए जाएंगे. केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस मामले में अब नियमों में संशोधन करने जा रहा है. समझिए क्या होगा बदलाव और यात्रियों को इस मुहिम का फायदा कैसे मिल सकेगा. जानिए पूरी खबर...
केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय अब एयरलाइंस पर सख्ती बरतने जा रहा है. मंत्रालय हिस्टोरिसिटी रूल में बदलाव करने जा रहा है. दरअसल अक्सर एयरलाइंस फ्लाइट संचालन के लिए शेड्यूल तो अप्रूव करवा लेती हैं, लेकिन संचालन कारणों के चलते इन फ्लाइट्स को चला नहीं पाती. 30 अक्टूबर से पूरे देश में फ्लाइट्स का विंटर शेड्यूल लागू हो चुका है. जयपुर एयरपोर्ट से विंटर शेड्यूल में करीब 67 फ्लाइट्स का संचालन करने के लिए अप्रूवल लिया गया था. इनमें सबसे ज्यादा 33 फ्लाइट्स का अप्रूवल इंडिगो एयरलाइन ने लिया था.
इसके साथ ही स्पाइसजेट ने करीब 15, एयर एशिया ने 9, विस्तारा ने 2, गो फर्स्ट ने 3 और एयर इंडिया ने 2 फ्लाइट्स को संचालित करने का शेड्यूल अप्रूव करवाया था, लेकिन हकीकत यह है कि जयपुर एयरपोर्ट से वर्तमान में रोजाना औसतन 53 फ्लाइट ही चल पा रही हैं. स्पाइसजेट 15 फ्लाइट्स का शेड्यूल अप्रवू कराने के बावजूद मात्र आधा दर्जन फ्लाइट ही संचालित कर रही है. इसी तरह इंडिगो ने जयपुर से 2 अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट का शेड्यूल अप्रूव कराया था. शेड्यूल के मुताबिक 30 अक्टूबर से इंडिगो की जयपुर से दुबई और दोहा के लिए फ्लाइट चलनी थी, लेकिन इनमें से एक भी फ्लाइट अभी तक शुरू नहीं हो सकी है.
एक दर्जन फ्लाइट, जिनके शेड्यूल अप्रूव, लेकिन चल नहीं रही:
- रात 12:50 बजे दुबई के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-1601
- रात 9:40 बजे दोहा के लिए इंडिगो की फ्लाइट 6E-1687
- सुबह 8:40 बजे मुम्बई के लिए इंडिगो फ्लाइट 6E-2445
- दोपहर 1:20 बजे बेंगलूरु के लिए एयर एशिया फ्लाइट I5-3585
- शाम 6:15 बजे अमृतसर के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2768
- सुबह 7:25 बजे वाराणसी के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट SG-2979
- सुबह 5:25 बजे पुणे के लिए स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-3759
- दोपहर 12:50 बजे बागडोगरा (सिलीगुड़ी) के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट SG-493
- शाम 8:25 बजे मुम्बई के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट SG-816
- शाम 8:35 बजे हैदराबाद के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट SG-848
- सुबह 10:40 बजे बेंगलूरु के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट SG-850
- सुबह 9:40 बजे मुम्बई के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट SG-898
- रात 11:25 बजे चेन्नई के लिए स्पाइसजेट फ्लाइट SG-904
एयरलाइंस की शेड्यूल अप्रूव करा लेने के बाद फ्लाइट नहीं चलाने की प्रवृत्ति को लेकर केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय सख्ती बरतने जा रहा है. मंत्रालय स्लॉट एलोकेशन्स गाइडलाइन 2013 में बदलाव करने जा रहा है. इसके लिए स्टेकहोल्डर्स से 28 नवंबर तक सुझाव मांगे गए हैं. इसके तहत अब एयरलाइन को किसी फ्लाइट का शेड्यूल अप्रूव कराने के बाद उस फ्लाइट को कम से कम 80 प्रतिशत दिनों में संचालित करना होगा. ऐसा नहीं करने की स्थिति में एयरलाइन के उस फ्लाइट शेड्यूल को अगले सीजन में रद्द कर दिया जाएगा. बाद में यदि कोई दूसरी एयरलाइन उस स्लॉट में फ्लाइट चलाना चाहेगी तो स्लॉट को दूसरी एयरलाइन को एलोकेट कर दिया जाएगा.