T20 World Cup 22: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर मेंटर हेडन ने कहा-अन्य टीम नहीं चाहती थी लेकिन हम यहां पहुंचे

T20 World Cup 22: पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने पर मेंटर हेडन ने कहा-अन्य टीम नहीं चाहती थी लेकिन हम यहां  पहुंचे

सिडनी: अपने जमाने के दिग्गज बल्लेबाज और वर्तमान में पाकिस्तान टीम के ‘मेंटर’ (मार्गदर्शक) मैथ्यू हेडन ने स्वीकार किया कि उनकी टीम का टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में पहुंचना चमत्कार जैसा है.

पाकिस्तान की टीम भारत और फिर जिंबाब्वे से हार के कारण एक समय बाहर होने के कगार पर थी लेकिन नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को उलटफेर का शिकार बनाया जबकि पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराया. इससे पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच गया जहां बुधवार को सिडनी में उसका मुकाबला न्यूजीलैंड से होगा. हेडन ने रविवार के मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में अपने भाषण में कहा कि  यह चमत्कार है जो हमने देखा लेकिन हमें प्रक्रिया पर विश्वास था. हमें एक दूसरे पर भरोसा था और फिर चमत्कार हो गया.

इस बार वह टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे:
उन्होंने कहा कि हमारी राह आसान नहीं रही. अगर नीदरलैंड वह मैच नहीं जीतता तो हम यहां नहीं होते. लेकिन अब हम यहां हैं और अधिक मजबूत हैं क्योंकि कोई भी हमें यहां नहीं देखना चाहता था और इससे हमें अब फायदा मिलेगा. ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व सलामी बल्लेबाज पिछले टी20 विश्वकप में पाकिस्तान का बल्लेबाजी कोच था और इस बार वह टीम के लिए मेंटर की भूमिका निभा रहे हैं. सोर्स-भाषा