Uttar Pradesh: नेपाली महिला से मिली डेढ़ किलोग्राम चरस, गिरफ्तार

Uttar Pradesh: नेपाली महिला से मिली डेढ़ किलोग्राम चरस, गिरफ्तार

बहराइच: उत्तर प्रदेश पुलिस और सीमा सुरक्षा बल (SSB) की एक संयुक्त टीम ने यहां भारत-नेपाल सीमा के नज़दीक से एक नेपाली महिला के पास से करीब डेढ़ किलोग्राम चरस बरामद की है जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि महिला की पहचान नेपाल की नागरिक सुष्मिता शाही के तौर पर हुई है. उनके मुताबिक, उसके पास से बरामद नशीले पदार्थ की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में तकरीबन 70 लाख रुपये है. अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अशोक कुमार ने पत्रकारों को बताया कि मादक पदार्थ, जाली नोट व अन्य आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए एसएसबी व पुलिस ने भारत-नेपाल सीमा पर संयुक्त अभियान चला रखा है.

उन्होंने बताया कि सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात करीब एक बजे संयुक्त गश्त के दौरान रूपईडीहा थाना क्षेत्र के घसियारन मोहल्ला में शाही के पास से 1.4 किलोग्राम चरस बरामद हुई जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया. कुमार ने बताया कि पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस कानून की सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज किया है. उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है. सोर्स- भाषा