अजमेर: प्रदेश के बेरोजगारों के लिए अजमेर से अच्छी खबर निकल कर आई है. राजस्थान लोक सेवा आयोग ने तीन साल के लंबें इंतेजार के बाद ras 2021 भर्ती का विज्ञापन जारी किया था जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू हो चुके है. यह भर्ती 988 पदों पर होगी. ऑनलाइन आवेदन 2 सितम्बर 2021 रात्रि 12 तक किये जा सकते हैं. ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के लिए पहली बार आरक्षण का प्रावधान इस भर्ती में रखा गया है. आयोग सचिव शुभम चौधरी के मुताबिक कुल 988 पदों में 363 पद राज्यसेवा के और 625 पद अधीनस्थ सेवाओं के हैं. भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
किस सेवा में कितने पद रखे गए:
राजस्थान प्रशासनिक सेवा के 76 पद, पुलिस सेवा के 77 पद, लेखा सेवा के 32 पद, सहकारी सेवा के 33 पद, नियोजन सेवा के 7 पद, कारागार सेवा के 9 पद, उद्योग सेवा के 4 पद, राज्य बीमा सेवा के 4 पद, वाणिज्यिक सेवा के 38 पद, खाद्य एवं नागरिक परिषद सेवा के 6 पद, पर्यटन सेवा के 4 पद, परिवहन सेवा के 7 पद, ग्रामीण विकास के 21 पद, महिला विकास सेवा का 1 पद, श्रम कल्याण का 1 पद, कृषि विपणन अधिकारी के 37 पद.
ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत:
आयोग द्वारा जारी विज्ञापन में ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थी के लिए पहली बार आरक्षण इस सेवा में लागू किया गया है. नियमानुसार इस वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा और शुल्क में रियायत दी गई है और इनके पदों का विवरण भी अलग कॉलम में जारी किया गया है.
सिलेक्शन प्रक्रिया:
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट का सिलेक्शन प्रीलिम्स परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा.