नई दिल्ली: द्विपक्षीय वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति का स्वागत किया. पीएम मोदी ने कहा कि अपने अमेरिकी दौरे के दौरान मैंने राष्ट्रपति ट्रंप को भारत आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने स्वीकार किया और अपने परिवार के साथ यहां पर आए. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी पीएम मोदी का शुक्रिया किया. पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 8 महीनों में राष्ट्रपति ट्रंप से यह मेरी पांचवी मुलाकात है. ट्रंप का ऐतिहासिक स्वागत याद रखा जाएगा. पीएम मोदी ने बताया कि ट्रंप और मैंने हर मुद्दे पर बातचीत की है.
21वीं सदी की सबसे महत्वपुर्ण साझेदारी:
भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी की सबसे महत्वपुर्ण साझेदारी है.पीएम मोदी ने कहा कि मेंटल हैल्थ मामले में भारत और अमेरिका के बीच करार हुआ है. ट्रंप और मैंने हर पहलु पर सकारात्मक बातचीत की है. दोनों देश ड्रग तस्करी से लड़ने के लिए प्रतिबंद्ध हैं. तेल और गैस स्त्रोत के लिए अमेरिका हमारे लिए बहुत अहम है. ट्रंप की नीतियों के कारण दोनों देशों के बीच कारोबार बढ़ा है. मोदी ने कहा कि हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए बातचीत करेंगे. हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट की ग्रोथ हुई है. हमारे लोग अमेरिकी अर्थव्यवस्था को मजबूती दे रहे हैं.