JK LONE अस्पताल में मरीजों को रात को जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा SMS, डेढ़ दर्जन के आसपास जांचों की 24 घंटे की गई सुविधा

 JK LONE अस्पताल में मरीजों को रात को जांच के लिए नहीं जाना पड़ेगा SMS, डेढ़ दर्जन के आसपास जांचों की 24 घंटे की गई सुविधा

जयपुर: राजस्थान के सबसे बड़े बच्चों के अस्पताल जेकेलोन में रात को जांच के लिए तीमारदारों को इधर-उधर नहीं भटकना पड़ेगा.अस्पताल परिसर में ही अधिकांश महत्वपूर्ण जांचें अब रात को भी होगी. दरअसल जेके लोन अस्पताल में बच्चों की पहले रात को सीबीसी व एक दो और जांच होती थी लेकिन अब 11 तरह की जांचे रात को होगी. पहले आईसीयू में भर्ती होने वाले बच्चों की रात को कोई जांच नहीं होती थी.

सभी जांचों के लिए एसएमएस अस्पताल जाना पड़ता था. जेके लोन अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर के गुप्ता ने बताया कि जेके लोन अस्पताल में प्रदेशभर के बच्चे इलाज कराने के लिए आते हैं. ऐसे में बच्चों की सबसे ज्यादा ओपीडी जेके लोन अस्पताल में आती है. लंबे समय से तीमारदारों के सामने परेशानी आ रही थी कि रात को उनके बच्चों की जांच नहीं हो पा रही थी. ऐसे में अस्पताल प्रशासन ने निर्णय लिया है कि अब 11 तरह की जांच जेकेलोन में शुरू की जाएगी. इसके लिए लैब में स्टॉफ़ भी बढ़ाया जाएगा.

अब इन जांचों में ब्लड शुगर सहित अन्य जांचे होगी. डॉ गुप्ता ने बताया कि पहले मरीजों को एसएनएस में जाना पड़ता था. जहां से रिपोर्ट लाने में उन्हें परेशानी का भी सामना करना पड़ता था. अब मरीजो की जेकेलोन में ही जांच होने पर उनको रिपोर्ट यही मिल जाएगी. इससे उन्हें परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.