भरतपुर: भरतपुर में पुलिसकर्मी द्वारा पड़ोसी मां - बेटे पर फायरिंग करने के मामले में अपडेट सामने आया है. महिला की इलाज के दौरान मौत हुई, जबकि घायल को जयपुर रैफर किया. पुलिसकर्मी से बयाना थाना पुलिस पूछताछ कर रही है.पुलिसकर्मी शराब के नशे में बताया जा रहा.
जानकारी के मुताबिक पुलिसकर्मी ने मामूली विवाद में पड़ोसियों पर फायरिंग की. गोली लगने से मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. दोनों घायलों को परिजनों ने वैर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया. गंभीर हालत के चलते घायलों को भरतपुर RBM अस्पताल रैफर किया.
जहां पर इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई, जबकि घायल बेटे को जयपुर रैफर कर दिया गया. पुलिसकर्मी सांसद रंजीता कोली का निजी सुरक्षा गार्ड बताया जा रहा है. आरोपी पुलिसकर्मी नीतेश कुमार घटना के वक्त छुट्टी पर बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिसकर्मी नीतीश कुमार ने बयाना थाने पर सरेंडर किया. थाना क्षेत्र वैर के गांव उमरैण की घटना बताई जा रही है.