शिमला: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश के सोलन जिले में मां शूलिनी के मंदिर में पूजा-अर्चना की. एआईसीसी महासचिव वाद्रा जल्द ही सोलन के ठोडो मैदान में ‘‘परिवर्तन प्रतिज्ञा रैली’’ को संबोधित करेंगी.
पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव औपचारिक रूप से पहाड़ी राज्य में कांग्रेस के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगी. हिमाचल प्रदेश में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने है. गांधी की रैली प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी द्वारा ऊना और चंबा में दो रैलियों को संबोधित करने के एक दिन बाद हो रही है.
प्रधानमंत्री ने बृहस्पतिवार को हिमाचल के ऊना रेलवे स्टेशन से देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने सहित विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया था. सोर्स- भाषा