देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रस्तावित उत्तराखंड यात्रा से दो दिन पहले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बदरीनाथ पहुंचकर विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया. प्रदेश में अपनी दो दिवसीय यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री 21 और 22 अक्टूबर को केदारनाथ और बदरीनाथ जाएंगे.
मुख्यमंत्री ने बदरीनाथ धाम पहुंचने के बाद पहले मंदिर में भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए तथा पूजा-अर्चना की. इस दौरान, उन्होंने बदरीनाथ मास्टर प्लान के तहत संचालित विभिन्न विकास कार्यों का जायजा लिया तथा इस संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि प्रधानमंत्री कार्यालय से मोदी के कार्यक्रम का ब्योरा मिल गया है. प्रधानमंत्री शुक्रवार सुबह केदारनाथ पहुंचेगे, जहां वह भगवान शिव की पूजा-अर्चना करने के बाद विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण करेंगे और परियोजनाओं में कार्यरत मजदूरों से भी मुलाकात करेंगे.
कार्यक्रम के अनुसार, उसी दिन प्रधानमंत्री बदरीनाथ पहुंचेंगे और बदरीनाथ-रोपवे परियोजना का शिलान्यास करने के अलावा कुछ अन्य कार्यक्रमों में भी हिस्सा लेंगे. अगले दिन प्रधानमंत्री देहरादून होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे. सोर्स- भाषा