RAS officers Transfer: राजस्थान में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, 75 RAS के तबादले; कुछ यूं समझिए सूची के मायने

जयपुर: चुनाव कार्य से जुड़े अधिकारियों के तबादले पर रोक से एन पहले राज्य सरकार ने 75 RAS के तबादले कर दिए हैं. इसके तहत 34 उपखंडों में एसडीओ बदले गए हैं, सात ADM इधर उधर हुए हैं और तीन जिला परिषद सीईओ के पद पर तबादले हुए हैं. इस सूची में महेंद्र शर्मा को पंचायती राज मंत्री रमेश मीना के विशिष्ट सहायक पद से मुक्त कर दिया है. पेश है इस सूची का अहम विश्लेषण-

75 आर ए एस अधिकारियों की तबादला व पोस्टिंग सूची में जनप्रतिनिधियों की राय और डिजायर को महत्व दिया गया है. 34 उपखंडों में SDO और 7 ADM व 3 जिला परिषद CEO इधर-उधर करने में यह खास तौर पर देखा गया. 

इस सूची के मायनों को कुछ यूं समझा जा सकता है...

- 7 ADM, 3 जिला परिषद CEO हुए इधर-उधर

- 75 में से करीब आधे तबादले एसडीओ के

- करीब 34 उपखंडों में बदले SDO

- इनमें से 9 रिक्त उपखंडों को भरा तबादले के जरिए 

- बारां के DSO बदले 

- आमेर जयपुर द्वितीया में रिक्त पद पर किया तबादला 

- सहायक कलेक्टर के रिक्त पद पर किया श्यामा राठोड का तबादला

- एपीओ रजनी सिंह को बनाया भाषा और पुस्तकालय विभाग में निदेशक

- कुछ समय से रिक्त था यह पद

- बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय, बीकानेर विश्वविद्यालय और महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा के रजिस्ट्रार के पद पर किया तबादला

- मंत्री विशिष्ट सहायक के तबादले को लेकर चर्चा. मंत्री रमेश मीणा के विशिष्ट सहायक पद से न सिर्फ महेंद्र शर्मा को किया निवृत्त बल्कि विभागीय जांच अतिरिक्त आयुक्त के रिक्त पद पर कर दी उनकी पोस्टिंग. यह तबादला चर्चाओं में बना हुआ है.

- निर्वाचन में भरे रिक्त पद

- निर्वाचन विभाग और राज्य निर्वाचन आयोग के रिक्त पद भरे सूची के जरिये

- आयोग में सहायक सचिव के रिक्त पद पर एपीओ अपर्णा शर्मा को दी पोस्टिंग

- तो निर्वाचन विभाग में सहायक मुख्य निर्वाचन अधिकारी के रिक्त पद पर लगाया अनुज भारद्वाज को

- सरदारशहर उपचुनाव के मद्देनजर जहां निर्वाचन विभाग में है जरूरत 

- वहीं पंराज संस्थाओं व शहरी निकायों में चुनाव के लिए आयोग में रिक्त पद भरना था जरूरी

नवंबर से मतदाता सूची संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के चलते निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों का तबादला नहीं हो सकेगा. इसलिए फील्ड पोस्टिंग को बदलने के लिए आज से इस सूची का इंतजार था. इसी कारण के चलते अब आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची का भी इंतजार जारी है.