जयपुर: राजस्थान में पेपर लीक के मामले थमने के नाम नहीं ले रहे हैं. परीक्षा से पहले एक और भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हो गया है. RPSC ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की शनिवार को होने वाली परीक्षा को गड़बडी के चलते निरस्त कर दिया है. सेकंड ग्रेड टीचर GK पेपर लीक मामले में अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी प्रतिक्रिया आई है.
उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो. बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी. सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी. भर्ती परीक्षाओं में पार्दर्शिता के लिए हमारी सरकार ने सख्त कानून बनाया है.
आज 24 दिसंबर को 9 से 11 बजे शिक्षक भर्ती की सामान्य ज्ञान की परीक्षा को ऐतिहातन निरस्त किया गया है जिससे किसी भी मेहनतकश युवा के साथ अन्याय ना हो। बाकी परीक्षाएं यथावत जारी रहेंगी। सरकार किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होने देगी एवं दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
1/2
उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है.
दुर्भाग्य से देशभर में पेपर लीक करने वाले गैंग पनप गए हैं जिससे कई राज्यों में यहां तक कि ज्यूडिशियरी एवं मिलिट्री तक में पेपर लीक जैसी घटनाएं होती हैं पर राजस्थान में सख्त कार्रवाई कर बेईमानों को जेल में बंद किया गया है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा. राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा. मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें.
मैं परीक्षार्थियों को होने वाली परेशानी महसूस कर सकता हूं परन्तु अनुचित तरीके से परीक्षा पास करने के मंसूबे पाल कर आए लोगों का चयन नहीं होने दिया जाएगा। राजस्थान में सिर्फ मेहनती युवाओं को ही उनका हक मिलेगा। मेरी अपील है कि किसी के बहकावे में आने की बजाय आप अपनी तैयारी करें।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 24, 2022
2/2
उदयपुर के बेकरिया थाना पुलिस ने शिक्षक भर्ती घोटाले का पर्दाफाश किया:
आपको बता दें कि RPSC ने सेकेंड ग्रेड टीचर भर्ती की शनिवार को होने वाली परीक्षा को गड़बडी के चलते निरस्त कर दिया है. उदयपुर के बेकरिया थाना पुलिस ने शिक्षक भर्ती घोटाले का पर्दाफाश किया है. जालोर से आ रही बस में सवार 37 द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती अभ्यर्थी और 7 पेपर सॉल्व कराने वाले विशेषज्ञों को पकड़ा है. सभी के पास द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती परीक्षा के हूबहू पेपर मिले हैं. अब बस सवार सभी अभ्यर्थियों और एक्सपर्ट से उदयपुर पुलिस के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं. वहीं भरतपुर के मथुरा गेट थाना पुलिस ने भी दो लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस ने दोनों को GIMT कॉलेज परीक्षा सेंटर से हिरासत में लिया है.
मथुरा गेट थाना पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही:
मथुरा गेट थाना पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार परीक्षा में बैठा डमी कैंडिटेट जालोर का निवासी है. वह करौली जिले के रहने वाले छात्र की जगह परीक्षा देने बैठा था तभी असली अभ्यर्थी मौके पर पहुंच जाने से वीक्षक शक हुआ. वीक्षक को शक होने पर पुलिस बुलाकर दोनों को पकड़वाया. फिलहाल पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है.