जयपुर: SI भर्ती-2021 के शारीरिक दक्षता परिणाम को जुगल किशोर गुर्जर ने याचिका दायर कर हाईकोर्ट में चुनौती दी है. याचिका में जानबूझकर फेल करना बताया गया है. दौड़ और लंबी कूद पास करने के बाद भी असफल दिखाया गया है. ऐसे में कोर्ट से वीडियोग्राफी फुटेज देखकर परिणाम घोषित करने की मांग की है. हाईकोर्ट अगले सप्ताह मामले की सुनवाई कर सकता है. याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता राम प्रताप सैनी अदालत में पक्ष रखेंगे.
आपको बता दें कि सोमवार को ही राजस्थान लोक सेवा आयोग ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 के 850 से जायदा पदों के लिए घोषित लिखित परीक्षा परिणाम के बाद आयोजित हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा का नतीजा जारी किया है.
आयोग ने 3298 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए योग्य घोषित किया हैं. इनमे से 352 अभ्यर्थी टीएसपी एरिया के है जबकि 2939 अभ्यर्थी नॉन tsp एरिया के है. आयोग ने कट ऑफ मार्क्स भी जारी करते हुए साक्षात्कार के लिए योग्य अभ्यर्थियों से 25 अप्रैल तक अपने मूल दस्तावेज आवेदन के साथ आयोग कार्यालय में जमा कराने के लिए कहा है.
3 अभ्यर्थियों का नतीजा कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते सील्ड लिफाफे में रखा:
आवेदनों की पात्रता जांच के बाद सफल अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा. आयोग ने शारीरिक दक्षता परिणाम में 3 अभ्यर्थियों का नतीजा कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के चलते सील्ड लिफाफे में रखा है.