जयपुर Rajasthan By Elections 2021: राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ में मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक हुई 23.18% वोटिंग

Rajasthan By Elections 2021: राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ में मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक हुई 23.18% वोटिंग

Rajasthan By Elections 2021: राजसमंद, सहाड़ा और सुजानगढ़ में मतदान जारी, सुबह 11 बजे तक हुई 23.18% वोटिंग

जयपुर: प्रदेश की सहाड़ा, सुजानगढ़ और राजसमंद विधानसभा सीटों पर सुबह 7 बजे से मतदान (voting) चल रहा है. निर्वाचन आयोग के अनुसार सुबह 11 बजे तक 23.18% मतदान हो चुका है. सुबह से ही बूथों में मतदाताओं का आना शुरू हो गया. हालांकि अभी मतदान की रफ्तार कम है लेकिन अब दिन चढ़ने के साथ-साथ मतदान के प्रतिशत में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग शाम 6 बजे तक कर सकेंगे.

लोगों में मतदान को लेकर खासा उत्साह दिखाई दे रहा है, लेकिन कोरोना (Corona) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए लोग कुछ सहमे-सहमे से जरूर दिखाई देते हैं. इससे पहले सभी मतदान केंद्रों को हाइपोक्लोराइट से सेनेटाइज करवा दिया गया है.

ये है एहतियात: 
- मतदान केंद्र में प्रवेश से पहले सभी मतदाताओं का तापमान थर्मल स्कैनर से मापा जाएगा. 
- किसी भी मतदान केंद्र पर बिना मास्क के प्रवेश नहीं दिया जाएगा. मतदाताओं को मतदान से पहले ग्लव्ज भी उपलब्ध कराएं जाएंगे, ताकि किसी भी प्रकार के संक्रमण का प्रसार ना हो सके. 
- मतदान के लिए सभी मतदान केंद्रों पर गोले बनाए गए हैं, जहां मतदाता सोशल डिस्टेंसिंग के साथ अपनी बारी का इंतजार करेंगे. स्थानीय प्रशासन कोविड संबंधी सभी दिशा-निर्देशों की पालना के साथ मतदान करवाएंगे.  

27 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला:
तीनों विधानसभाओं में प्राप्त नामांकनों की जांच और नाम वापसी के बाद 27 उम्मीदवार चुनावी समर में रह गए थे. मतदाता मतदान दिवस पर सहाड़ा (भीलवाड़ा) से 8, सुजानगढ़ (चुरू) से 9 और राजसमंद (राजसमंद) से 10 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे.  जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदान केंद्रों पर आधारभूत सुविधाएं मसलन छाया, पानी, रैंप आदि की व्यवस्था भी सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.  

7 लाख से ज्यादा मतदाता कर सकेंगे मतदान:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राजसमंद जिले की राजसंमद, भीलवाड़ा जिले की सहाड़ा और चूरू जिले की सुजानगढ़ विधानसभाओं में कुल 7 लाख 45 हजार 758 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे. सुजानगढ़ में 2 लाख 75 हजार 940, राजसमंद में 2 लाख 22 हजार 531 और सहाड़ा में 2 लाख 47 हजार 287 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे. 

कोरोना संक्रमितों के लिए अंतिम घंटों में मतदान की व्यवस्था:
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि राज्य में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आयोग ने मतदान के अंतिम घंटों यानी कि शाम 5 से 6 बजे के मध्य कोरोना संक्रमित, कोरोना संदिग्ध और क्वारंटीन में रह रहे मतदाताओं को उनकी सहमति पर पूरे प्रोटोकॉल के साथ मतदान करवाने की व्यवस्था की है. उन्होंने बताया कि मतदान केन्द्रों पर कोरोना संक्रमितों के लिए अलग से प्रतीक्षा कक्ष बनाया जाएगा और आने वाले प्रत्येक संक्रमित मतदाता को पीपीई किट भी उपलब्ध करवाई जाएगी.

और पढ़ें