राजस्थान कांग्रेस को मिला नया प्रभारी: रंधावा को मिली जिम्मेदारी, First India से बोले- कांग्रेस को एकजुट होकर मजबूत करेंगे

नई दिल्ली: कांग्रेस ने पंजाब के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा को राजस्थान का पार्टी प्रभारी बनाया है. रंधावा राहुल गांधी की पसंद माने जाते हैं. रंधावा की गिनती गांधी परिवार के विश्वस्तों में होती है. रंधावा के हरीश चौधरी से भी अच्छे संबंध रहे हैं. हरीश चौधरी पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हैं. 

रंधावा ने फर्स्ट इंडिया न्यूज से बातचीत करते हुए कहा कि मेरे दिल और दिमाग में कांग्रेस है. कांग्रेस के लिए सब इकट्ठा होकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थानी और पंजाबी एक जैसे है. ऐसे में वहां की राजनीति समझने के लिए ज्यादा वक्त नहीं लगेगा. हम कांग्रेस को एकजुट होकर मजबूत करेंगे. राजस्थान में कांग्रेस एकजुट है. आपको बता दें कि सुखजिंदर सिंह रंधावा की पंजाब के कद्दावर नेताओं में गिनती होती है. 

वहीं कांग्रेस ने पूर्व केंद्रीय मंत्री कुमारी सैलजा को सोमवार को पार्टी का महासचिव और छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया. राज्यसभा सदस्य शक्ति सिंह गोहिल को हरियाणा का पार्टी प्रभारी नियुक्त किया गया है. कांग्रेस के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने ये नियुक्तियां की. हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा को पी एल पुनिया के स्थान पर छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है. रंधावा को अजय माकन की जगह राजस्थान प्रभारी बनाया गया है.

माकन ने पिछले दिनों प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश की थी:
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट के बीच टकराव को देखते हुए राजस्थान में पार्टी को एकजुट रखकर विभिन्न विषयों का हल निकालना रंधावा के लिए बड़ी चुनौती होगी. माकन ने सितंबर महीने में जयपुर में कांग्रेस विधायक दल की बैठक से इतर गहलोत के समर्थक विधायकों द्वारा समानांतर बैठक करने से जुड़े घटनाक्रम को लेकर पिछले दिनों प्रभारी का पद छोड़ने की पेशकश की थी. रंधावा को कांग्रेस संचालन समिति का सदस्य भी बनाया गया है.