जयपुर: राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा शुक्रवार को वर्ष 2023 में आयोजित की जाने वाली 9 भर्तियों का संभावित परीक्षा कार्यक्रम जारी किया गया. आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया की 7 विभिन्न विभागों के 1443 पदों हेतु इन परीक्षाओं का आयोजन आगामी वर्ष जनवरी से जून माह के दौरान किया जाएगा. परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम यथासमय जारी किया जाएगा.
अटल ने बताया कि प्रोटेक्शन आफिसर के 4 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 28 जनवरी 2023 तथा वरिष्ठ अध्यापक ग्रेड द्वितीय (संस्कृत शिक्षा विभाग) के 6 विभिन्न विषयों के 538 पदों हेतु परीक्षा आयोजन 29 जनवरी से 1 फरवरी 2023 तक कराया जा सकता है. हॉस्पिटल केयर टेकर के 55 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 10 फरवरी 2023 को किया जाना संभावित है. ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट के 24 पदों के लिए 19 मार्च 2023 तथा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक के 461 पदों की संभावित परीक्षा दिनांक 30 अप्रैल 2023 को प्रस्तावित की गई है.
स्वायत्त शासन विभाग में राजस्व अधिकारी के 14 एवं अधिशाषी अधिकारी वर्ग चतुर्थ के 63 पदों के लिए परीक्षा 14 मई 2023 तथा सहायक अभियंता के 41 पदों की परीक्षा 21 मई 2023 को आयोजित की जा सकती है. सहायक नगर नियोजक के 43 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन 16 जून 2023 को तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का आयोजन जून माह के पांचवे सप्ताह में किया जाना संभावित है.