जयपुर: राजस्थान में कोरोना वायरस का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 21 लोगों की कोविड से मौत हो गई. जबकि 8 हजार 125 नए केस सामने आये है. अकेले जयपुर-जोधपुर में 5-5 लोगों की कोरोना से मौत हुई है. इसके अलावा अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, झालावाड़ में 2-2 मौत, करौली, नागौर, उदयपुर में 1-1 मरीज की मौत हो गई है.
राजस्थान में कोरोना का बढ़ता ग्राफ
— First India News (@1stIndiaNews) January 28, 2022
24 घंटे में 21 लोगों की कोविड से मौत, 8125 नए केस, अकेले जयपुर-जोधपुर में 5-5 लोगों की कोरोना से मौत, इसके अलावा अजमेर, बाड़मेर, बीकानेर, झालावाड़ में 2-2 मौत...#Rajasthan #CoronaUpdate @ml_vikas pic.twitter.com/iyio4f5wYZ
इस दौरान प्रदेशभर में 8 हजार 125 नए पॉजिटिव केस सामने आए है. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2300 नए केस सामने आए है, हालांकि इस दरमियान 14 हजार 884 मरीज कोरोना से ठीक हुए है. राजस्थान में कोविड एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 80488 पहुंच गया है.
गौरतलब है कि गुरुवार को कोरोना की वजह से 20 मरीजों की मौत हो गई थी. जबकि 9 हजार 227 नए केस सामने आये थे.अकेले जयपुर में 8 लोगों की कोरोना के चलते मौत हुई थी. इसके अलावा झुंझुनूं में 2, अलवर, भीलवाड़ा, डूंगरपुर, हनुमानगढ़, जैसलमेर, जोधपुर, करौली, कोटा, नागौर और सीकर में 1-1 मरीज की मौत हुई थी. इस दौरान प्रदेशभर में 9 हजार 227 नए पॉजिटिव केस सामने आए थे. अकेले जयपुर में सर्वाधिक 2 हजार 075 नए केस सामने आए थे, हालांकि इस दरमियान 16 हजार 087 मरीज कोरोना से ठीक हुए.