जयपुर: राज्य सरकार ने गुरुवार देर रात 14 RAS अधिकारियों (RAS Officer Transfer) के तबादले किए हैं. कार्मिक विभाग ने इसका आदेश जारी किया है. तबादलों में जनप्रतिनिधियों की राय को अहमियत दी गई है. UDH में किए तबादले में मंत्री की डिजायर मानी जा रही है. हालांकि सूची में रिक्त पदों को भरने की कवायद हुई है.
वहीं तबादलों में 5 SDO को इधर-उधर किया हया है तो 4 APO को पोस्टिंग मिली है. साथ ही शहरी निकायों और शहरी विकास से जुड़ी संस्थाओं को मजबूत करने की भी कवायद दिखी है. RAS अल्पा चौधरी अब हाउसिंह बोर्ड में सचिव पद पर लगाई गई है तो वहीं सचिंता बिश्नोई को UDH में संयुक्त सचिव पद पर लगाया है.
कनक जैन सहायक कलेक्टर जयपुर मुख्यालय बनी:
अल्पा का जहां संचिता की जगह तबादला हुआ वहीं संचिता का रिक्त पद पर तबादला किया गया है. कनक जैन सहायक कलेक्टर जयपुर मुख्यालय बनी है. जिला प्रशासन से लेकर शहरी निकाय संस्थाओं और उपखंड स्तर तक तबादले किए गए हैं. 14 तबादले/ पदस्थापन में से 13 की रिक्त पद पर पोस्टिंग की गई है. किन किन अधिकारियों का कहां तबादला हुआ देखें पूरी लिस्ट...
14 RAS अधिकारियों के तबादले, जनप्रतिनिधियों की राय को दी गई अहमियत#RASTransfers @RajGovOfficial @PoliceRajasthan @rituraj9999 pic.twitter.com/VLFpwhlPHJ
— First India News (@1stIndiaNews) December 30, 2022