जयपुर Rajasthan Panchayat Election: गंगानगर, बारां, कोटा और करौली में अगले महीने होंगे चुनाव, तीन चरणों में होगा मतदान

Rajasthan Panchayat Election: गंगानगर, बारां, कोटा और करौली में अगले महीने होंगे चुनाव, तीन चरणों में होगा मतदान

जयपुर: राजस्थान के चार जिलों गंगानगर, बारां, कोटा व करौली में पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों के लिए मतदान तीन चरणों में 12, 15 व 18 दिसंबर को होगा जबकि मतगणना 21 दिसंबर को होगी. राज्य निर्वाचन आयोग ने बुधवार को इन जिलों में चुनावी कार्यक्रम जारी किया.

उल्लेखनीय है कि राज्य के 29 जिलों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों का चुनाव पहले ही हो चुका है. चार जिलों (बारां, करौली, कोटा एवं श्रीगंगानगर) में अदालती व कुछ अन्य कारणों के चलते चुनाव लंबित था जो अब हो रहा है.

चुनाव के लिए अधिसूचना 29 नवंबर को जारी होगी:
आयोग के अनुसार, मतदान निश्चित तीन तारीखों को सुबह 7.30 बजे से सायं 5.30 बजे तक होगा. चुनाव के लिए अधिसूचना 29 नवंबर को जारी होगी. चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो गई है और बारां, करौली, कोटा एवं श्रीगंगानगर में समस्त विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के स्थानान्तरण पर पूर्ण प्रतिबंध होगा.

और पढ़ें