जयपुर: राज्य सरकार ने देर रात प्रशासनिक ढांचे में मामूली फेरबदल करते हुए 10 APO IAS और 2 एपीओ IPS को पोस्टिंग दी है जबकि 2 IAS का तबादला और 1 IAS को दी गई 2 जिम्मेदारियों में से 1 से मुक्त कर दिया. इस सूची में 2020 बैच के सारे 6 IAS को SDO के रूप में राज्य सरकार की पहली ऑफिशियल पोस्टिंग दी है.
एक ओर जहां नए प्रयोग के तौर पर स्मार्ट सिटी, जयपुर की कमान एक IAS के बजाय IRS को दी गई है तो करीब डेढ़ साल नेपथ्य में रहे IAS P रमेश को CMD जयपुर मेट्रो की अहम और मुख्यधारा की पोस्टिंग दी गई है. IAS की छोटी तबादला और पोस्टिंग सूची और IPS की पोस्टिंग सूची के जरिए राज्य सरकार ने देर रात ब्यूरोक्रेसी में मामूली फेरबदल किया.
पेश है इन सूचियों का 360 डिग्री विश्लेषण:-
किस्सा P रमेश का:-
- काफी अरसे बाद मुख्यधारा में लौटे IAS पी रमेश, मार्च 2021 के बाद से नेपथ्य में रहे रमेश
- डीओपी की सिविल सूची में उन्हें 31 मार्च 2021 से 20 जुलाई 2021 तक बताया अवकाश पर
- लेकिन 21 जुलाई 2021 से 10 अक्टूबर 2022 तक का उनका कार्यकाल कहां बिता इसकी नहीं दी गई है जानकारी
- इस तरह करीब 1 साल 2 माह 19 दिन अज्ञातवास में रहने के बाद मुख्यधारा में लौटे रमेश. बहरहाल 10 अक्टूबर 2022 से उन्हें एपीओ मानते हुए अब दी पोस्टिंग
- वैसे कुल गणना की जाए तो 1 साल 6 माह और 20 दिन बिना पोस्टिंग के रहे रमेश
- पूर्व में जब राज्य ऊर्जा उत्पादन निगम में CMD पद से किया था उनका तबादला तब उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी बताई थी तत्कालीन सीएस को
- राजस्थान फाइनेंशियल कॉरपोरेशन में एमडी पद पर जैसे तैसे बिताया उन्होंने 6 माह का समय फिर एपीओ करके उन्हें सरकार ने हैंडलूम डेवलपमेंट कॉरपोरेशन में बनाया सीएमडी
- लेकिन इस पद पर करीब 2 माह काम करने के बाद वे चले गए थे छुट्टी पर अब CMD, जयपुर मेट्रो की दी उन्हें अहम पोस्टिंग
IRS को जिम्मेदारी, नया प्रयोग:-
- स्मार्ट सिटी, जयपुर में सी ई ओ बने IRS राजेश कुमार मीणा
- एक आईआरएस को इस पद पर लगाया जाना माना जा रहा है एक प्रयोग
- संभवत यह पहला मौका जबकि एक आईआरएस को दी स्मार्ट सिटी की जिम्मेदारी
- अभी तक दूसरी जिम्मेदारी के रूप में IAS विश्राम मीणा के पास था यह पद
- इस तरह IAS के पद पर दी गई IRS को पोस्टिंग
- विदेश से डिग्री करके लौटे IAS खुशाल यादव को मिली पोस्टिंग
- स्टेट हेल्थ इंश्योरेंस एजेंसी में खुशाल को बनाया संयुक्त CEO
- जापान में पब्लिक पॉलिसी पर किया उन्होंने मास्टर डिग्री कोर्स
- 25 जून 2021 से 25 सितंबर 2022 तक विदेश में डिग्री कर रहे थे खुशाल
- 26 सितंबर 2022 को ज्वॉइनिंग देने के बाद किया उन्हें एपीओ
- APO रहने के करीब एक महीने बाद मिली उन्हें पोस्टिंग
- 10 APO अधिकारियों को दी गई पोस्टिंग
- मुख्यतः एपीओ को पोस्टिंग की है यह सूची
- सूची में विश्राम मीणा का किया भार हल्का
- उनसे आयुक्त स्मार्ट सिटी जयपुर की ली गई जिम्मेदारी
- और नया प्रयोग करते हुए एक आई आर एस राजेश मीणा को दी गई यह जिम्मेदारी
- जबकि नगर निगम हेरिटेज के आयुक्त पद पर बने रहेंगे विश्राम
- इससे पूर्व उनके पास दो बड़े पदों की थी अहम जिम्मेदारी
- नगर निगम हेरिटेज आयुक्त और स्मार्ट सिटी के सीईओ जैसे दो बड़े और अहम पद थे उनके पास
- 2 आईएएस अधिकारियों का बदला गया उपखंड
- कनिष्क कटारिया माउंट आबू के बजाय अब रामगंज मंडी में होंगे एसडीओ
- जबकि ब्यावर एसडीओ राहुल जैन को सौंपी माउंट आबू एसडीओ पद की जिम्मेदारी
- कुल मिलाकर SDO के 6 पदों पर हुई पोस्टिंग, 2 SDO का बदला गया उपखंड
- कुल मिलाकर 8 उपखंडों में हुआ फेरबदल
- बूंदी, रायसिंहनगर, उच्चैन, खींवसर, ब्यावर में SDO की कमी पूर्ति हुई
- जनप्रतिनिधियों की मांग पर हुए अधिकतर तबादले
- 2020 बैच के 6 IAS को मिली पहली पोस्टिंग
- केंद्र में ट्रेनिंग करने के बाद राज्य में दी गई पहली पोस्टिंग SDO के रूप में
- ताकि उपखंड स्तर पर प्रशासनिक काम की हो सके उन्हें परख
- 2020 बैच के थे जो 6 आई ए एस
- उन सभी APO अधिकारियों को दे दी SDO के रूप में पोस्टिंग
- इससे पूर्व गुंजन सिंह,सोहनलाल ने केंद्र में सहायक सचिव के रूप में करीब 3 माह की दी सेवाएं
- जबकि धीरज सिंह, सिद्धार्थ पालानीचामी, प्रतिभा वर्मा, मृदुल सिंह ने केंद्र में सहायक सचिव के रूप में करीब 4 माह की दी सेवाएं
- दीपावली बाद हो सकता बड़ा फेरबदल
- अभी IAS की वास्तविक तबादला सूची आनी बाकी
- इसमें होंगे कई जिलों के कलेक्टर इधर उधर
- दीपावली बाद सूची जारी होने की संभावना
- कुछ प्रमोटी IAS को सौंपी जा सकती तब जिलों की कमान
- कुछ अहम पद अभी है अतिरिक्त चार्ज के भरोसे
- इस सूची के बाद इस अतिरिक्त चार्ज का कुछ बोझ किया जा सकता कम
- केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे IPS हेमंत प्रियदर्शी को बेहतर पोस्टिंग
- 25 नवंबर 2020 से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर थे हेमंत प्रियदर्शी
- करीब एक साल 9 माह की प्रतिनियुक्ति अवधि ही कर पाए प्रियदर्शी
- इसके बाद उन्हें 29 अगस्त 2022 से कर रखा था एपीओ
- करीब 2 महीने एपीओ रहने के बाद मिली पोस्टिंग
- ACB ADG के अहम पद पर पोस्टिंग देकर भ्रष्टाचार के पेटी जीरो टॉलरेंस की अपनी मंशा को बताया गहलोत सरकार ने
- बहाली के बाद IPS हिम्मत अभिलाष टांक को दी पोस्टिंग
- करीब 11 माह निलंबित रहे आईपीएस हिम्मत अभिलाष टांक
- बहाल करने के बाद 1 अगस्त 2022 को दी जबसे ज्वॉइनिंग तबसे थे वे APO
- अब दो माह 19 दिन APO रहने के बाद मिली उन्हें अच्छी पोस्टिंग
- पुलिस मुख्यालय, जयपुर में कानून व्यवस्था, एसपी के अहम पद पर दी पोस्टिंग
- टांक के निलंबन प्रकरण को लेकर सीएस ने 27 अप्रैल 2022 को किया था रिव्यू
- जब वे सिरोही एसपी थ तब के एक प्रकरण में कार्यवाही थी विचाराधीन
- शराब माफिया से मिलीभगत के मामले में उनके खिलाफ जांच के हुए थे आदेश
- प्रकरण की विधिक स्थिति व मामले के गुण-अवगुण के आधार पर की थी रिव्यू में सीएस ने सिफारिश
- उनकी सिफारिश पर अमल करते हुए राज्य सरकार ने उन्हें 29 जुलाई 2022 को किया था बहाल
कुल मिलाकर इन सूचियों को एडजास्टमेंट और खानापूर्ति वाली ही माना जा रहा है. ऐसे में पावर गैलरी के जानकारों को दीपावली बाद प्रत्याशित 1 बड़ी तबादला सूची का इंतजार है जिसमें कुछ जिलों के कलेक्टर बदले जा सकते हैं.