Rajasthan Weather Update: राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज, इन जिलों में बढ़ी ठिठुरन

Rajasthan Weather Update: राजस्थान के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज, इन जिलों में बढ़ी ठिठुरन

जयपुर: राजस्थान में सर्दी का सितम बढ़ने लगा है. रविवार रात को राज्य के फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री सेल्सियस और चूरू में 6.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं.

विभाग के मुताबिक, रविवार को रात फतेहपुर में न्यूनतम तापमान 6.3 डिग्री, चूरू में 6.7 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 8.0 डिग्री, भीलवाड़ा, नागौर व फलौदी में 9.2 डिग्री, पिलानी व संगरिया में 9.5 डिग्री, माउंट आबू में 9.6 डिग्री और अलवर में 9.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

 

राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा:
विभाग ने बताया कि राजधानी जयपुर में बीते चौबीस घंटे में अधिकतम और न्यूतनतम तापमान क्रमश: 26.6 डिग्री व 12.6 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम केंद्र के अनुसार, राजस्थान में अगले कुछ दिनों तक मौसम शुष्क बना रहेगा और तापमान में कोई खास उतार-चढ़ाव होने की संभावना नहीं है. सोर्स- भाषा