जयपुर: राजस्थान के बीकानेर संभाग में बीते चौबीस घंटे में कई जगहों पर बारिश होने से न्यूनतम तापमान में और गिरावट देखी गई. सोमवार रात प्रदेश में न्यूनतम तापमान चित्तौड़गढ़ में 10.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
मौसम केंद्र जयपुर के मुताबिक, एक नए पश्चिमी विक्षोभ के चलते बीते चौबीस घंटे में राज्य के बीकानेर संभाग में कई जगहों पर बारिश हुई. गंगानगर में पांच मिलीमीटर, श्रीकरणपुर और छत्तरगढ़ में दो-दो मिलीमीटर तथा अनूपगढ़ में एक मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई.
मौसम विभाग के अनुसार, बारिश से प्रदेश में तापमान में और गिरावट आई. चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 10.7 डिग्री, करौली में 11.9 डिग्री, भीलवाड़ा में 12.2 डिग्री, अलवर में 13.1 डिग्री, कोटा में 13.3 डिग्री, संगरिया में 13.7 डिग्री और बूंदी में 13.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में तुलनात्मक रूप से और कमी आई:
विभाग के मुताबिक, कई जगहों पर न्यूनतम तापमान में तुलनात्मक रूप से और कमी आई है. मंगलवार से राज्य में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है, जबकि न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की और गिरावट होने की संभावना है.