राजसमंद: जिले के राजनगर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मकानों की फर्जी रजिस्ट्री (fake registry) कराने के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है. राजनगर पुलिस थानाधिकारी डॉ. हनुवंत सिंह राजपुरोहित ने बताया कि सुन्दर लाल और भंवर लाल पालीवाल ने कोर्ट के इस्तगासा से पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ राजनगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया था.
रिपोर्ट में सुन्दर लाल और भंवरलाल ने बताया कि मनोज पुरी गोस्वामी, प्रदीप पालीवाल निवासी जावद, शम्भुलाल गुर्जर, नारायण लाल गुर्जर निवासी लेवा का छापर, कानादेव का गुड़ा और एक अज्ञात महिला ने मिलकर उनकी माता हगामी देवी के नाम की जमीन को अपने नाम कर दिया.
आरोपियों से पूछताछ जारी:
इतना ही नहीं इसके बाद फर्जी डॉक्यूमेंट तैयार करा उसे किसी महिला के नाम करा दी. उन्होंने बताया कि मां की 7 साल पहले मौत हो गई थी इसके बावजूद भी फर्जी रजिस्ट्री तैयार करा दी थी. इस मामले में पुलिस ने मुख्य सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. उन्होंने बताया कि इस मामले में गुरुवार को कांकरोली निवासी मनीष कुमार और संतोष गिरी को भी गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है.