मुंबई : बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) जल्द ही बहुत अलग अवतार में नजर आने वाले हैं. हाल ही में उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें उनका ट्रांसफॉरमेशन जबरदस्त दिखाई दे रहा है. इस तस्वीर में दिखाए गए उनके फिजिकल लुक ने सभी को हैरान कर दिया है.
व्हाइट शर्ट में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) का यह लुक सभी को हैरान कर रहा है. सभी का ध्यान इस ओर इसलिए भी जा रहा है क्योंकि उनके कपड़े पर खून के धब्बे लगे हुए नजर आ रहे हैं. बढ़ी हुई दाढ़ी और लंबे बालों ने फैंस की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है.
ईटाइम्स ने इन तस्वीरों को शेयर किया है जो उनकी फिल्म एनिमल के सेट से सामने आई है. बता दें कि ये रणबीर (Ranbir) के कंफर्ट जोन के बाहर के फिल्म है क्योंकि वो इसमें नेगेटिव किरदार में नजर आने वाले हैं. तस्वीर में उनके साथ रश्मिका मंदाना, अनिल कपूर और बॉबी देओल भी दिखाई देंगे.