मुंबई: भूषण कुमार(Bhushan Kumar) ने देश भर से कई बड़े टैलेंट्स को रूबरू कराने के साथ ही म्यूजिक इंडस्ट्री को भी खूब बढ़ावा दिया है. इस बार वह अपने पहले नॉन-फिल्मी हिंदी ट्रैक 'ओ परी' के साथ सुपर टैलेंटेड साउथ आर्टिस्ट, रॉकस्टार डीएसपी उर्फ देवी श्री प्रसाद के साथ कोलाबोरेशन किया है. गाना आज लॉन्च हो गया, जो कि बेहद शानदार रहा.
इस लॉन्च के लिए न सिर्फ दो बेहतरीन कलाकारों ने एक दिलचस्प काउंटडाउन के साथ ट्रैक का प्रीमियर किया, बल्कि ओ परी के सिग्नेचर स्टेप के साथ स्टेज पर धूम मचा दी, जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. स्टेज पर दोनों ही स्टार्स की केमेस्ट्री देखने लायक थी. एक तरफ गाने पर डीएसपी के हुक स्टेप ने दर्शकों का दिल जीता, तो वहीं रणवीर सिंह की सिंगिंग ने सभी में जोश भर दिया.
ट्रैक, 'ओ परी' न केवल म्यूजिक उस्ताद भूषण कुमार और रॉकस्टार डीएसपी के बीच एक मेगा कोलाबोरेशन है, बल्कि यह एक ऐसा गाना भी है जो जल्द ही तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाएगा. ओ परी हिंदी भाषा में डीएसपी का पहला सिंगल है और इस नाते सभी को खूब आकर्षित कर रहा है और पूरे भारत में फैंस के बीच चर्चा पैदा कर दी है.
इस मौके पर रॉकस्टार डीएसपी ने कहा, "मैं कुछ समय से नॉन-फिल्मी हिंदी म्यूजिक स्पेस में एंट्री करने के बारे में सोच रहा था और इसके लिए भूषण कुमार के साथ सहयोग करने से बेहतर और कौन हो सकता है? ओ परी बहुत मेहनत, लगन और प्यार का नतीजा है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसके लिए मुझ पर उतना ही प्यार बरसाएंगे जितना पहले मिला था. रणवीर भी एक शानदार इंसान हैं और हमारा बंधन कुछ खास है. मैं इस ट्रैक को उनके द्वारा सपोर्ट किए जाने के लिए अपना धन्यवाद देना चाहता हूं और मैं दर्शकों से फ्यूचर में इस तरह की और अधिक रोमांचक प्रोजेक्ट्स का वादा करता हूं. यह पहली बार है जब मेरी मां मुंबई आई हैं क्योंकि मैं चाहता थी कि वह मेरे पहले म्यूजिक वीडियो के लॉन्च पर मेरे साथ रहें जो मेरा सबसे बड़ा सपना था." इसके बाद उन्होंने अपनी मां को स्टेज पर बुलाया और दर्शकों से उनका परिचय कराया जो निश्चित रूप से एक खास पल था.
वहीं इस गाने की सराहना करते हुए रणवीर सिंह ने कहा, "रॉकस्टार डीएसपी के गाने, ओ परी के लॉन्च पर यहां आना मेरे लिए सम्मान की बात है और इस गाने को लॉन्च करना एक शानदार अहसास है क्योंकि हम एक ही तरह का म्यूजिक करते है. मुझे गाने का हुक स्टेप बहुत पसंद है और ओ परी के पास एक सुपर कैची बीट है, यह कमाल है."
भूषण कुमार, जो इस इवेंट में शामिल नहीं हो सके, उन्होंने भी गाने को लेकर अपना उत्साह साझा किया और कहा, "डीएसपी हर मायने में एक ट्रू रॉकस्टार हैं. उनका म्यूजिक कई सालों से दर्शकों द्वारा सेलिब्रेट किया जाता रहा है और ऐसा लगता है कि यह उनके लिए नॉन-फिल्मी हिंदी सिंगल दुनिया में प्रवेश करने का सही समय था. उनके साथ काम करना हमेशा एक शानदार सफर रहा है और ओ परी एक ऐसा ट्रैक है जिसे दर्शक तुरंत पसंद करेंगे. इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए यह बहुत अच्छा समय है क्योंकि सिंगल्स लोगों द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है और मुझे पूरा विश्वास है कि उनके गाने को भी जबरदस्त प्रतिक्रिया मिलेगी."
ऐसे में अब जब यह गाना सामने आ चुका है तो हम स्पष्ट रूप से कह सकते हैं कि यह ट्रैक किसी स्मैश हिट से कम नहीं होगा. ओ परी आप सभी की प्लेलिस्ट पर राज करने वाला है. तो रॉकस्टार डीएसपी के स्व-निर्मित और निर्देशित उनका पहला हिंदी सिंगल ओ परी टी-सीरीज़ के यूट्यूब चैनल पर जरूर देखें.