UP: JPNIC को सील करने पर गरमायी प्रदेश की सियासत, अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने हर अच्छे काम को रोक है

UP: JPNIC को सील करने पर गरमायी प्रदेश की सियासत, अखिलेश यादव बोले- भाजपा ने हर अच्छे काम को रोक है

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में जय प्रकाश नारायण को श्रद्धांजलि देने पर सियासत गरमाई हुई है. लखनऊ में JPNIC सेंटर सील करने पर सपा कार्यकर्ताओं का हल्ला बोल जारी है.

JPNIC के पास हर 500 मीटर पर नाकेबंदी है. सपा कार्यकर्ताओं का हंगामा भी जारी है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता JP की प्रतिमा को लेकर अखिलेश के घर पहुंचे हैं. अखिलेश घर से न निकल पाएं इसके लिए लखनऊ प्रशासन ने घेराबंदी शुरू की. 

लेकिन भारी घेराबंदी के बीच अखिलेश यादव घर से बाहर निकले. अखिलेश ने घर के बाहर बीच सड़क पर जेपी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इसके बाद कार्यकर्ताओं से बीच अखिलेश यादव पहुंचे और उन्होंने कहा कि भाजपा ने हर अच्छे काम को रोक है.

सरकार ने हमें रोकने में पूरी ताकत लगाई है. ये सरकार म्यूजियम बेचना चाहती है. JPNIC का काम पूरा नहीं हुआ है. ये स्वयं त्यौहार मना रहे हैं और हमें नहीं मनाने दे रहे है. समाजवादियों का आंदोलन नहीं रुकेगा.