नई दिल्लीः नायब सिंह सैनी आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. हरियाणा के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में नायब सिंह शपथ लेंगे. सूत्रों के मुताबिक 10 कैबिनेट मंत्री भी शपथ ले सकते है. शपथ ग्रहण समारोह में NDA का बड़ा शक्ति प्रदर्शन होगा. पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी और मनोहर लाल खट्टर समेत कई केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे.
इनके अलावा 18 राज्यों के मुख्यमंत्री, 8 राज्यों तथा एक केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) के उप मुख्यमंत्री शामिल होंगे. बिहार सीएम नीतीश कुमार और तेलंगाना सीएम चंद्रबाबू नायडू भी समारोह में शामिल होंगे.
नायब सिंह सैनी कल यानि बुधवार को भाजपा विधायक दल के नेता चुने गए थे. भाजपा विधायक कृष्ण कुमार बेदी ने सैनी के नाम का प्रस्ताव रखा था. और पार्टी के वरिष्ठ नेता अनिल विज ने इसका समर्थन किया था.
आज मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नायब सिंह सैनी
— First India News (@1stIndiaNews) October 17, 2024
हरियाणा के 20वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे नायब सिंह, सूत्रों के मुताबिक 10 कैबिनेट मंत्री भी ले सकते शपथ...#BJP @NayabSainiBJP @narendramodi @AmitShah @ncbn @BJP4India pic.twitter.com/Rpw5BTi6xy