चंडीगढ़: नई हरियाणा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह पंचकूला के सेक्टर 5 स्थित दशहरा में आयोजित हो रहा है. हरियाणा में फिर से नायब सिंह सैनी को कमान मिली है. नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शपथ दिलाई. राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलवा रहे है. अनिल विज ने मंत्री पद की शपथ ली.
कृष्णलाल पंवार ने मंत्री पद की शपथ ली. राव नरबीर सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. राव नरबीर सिंह बादशाहपुर सीट से विधायक हैं. राव नरबीर सिंह ने कैबिनेट मंत्री पद की शपथ ली. यादव समुदाय से आने वाले नरबीर सिंह गुरुग्राम से सटी बादशाहपुर सीट से विधायक हैं. चार बार के विधायक रह चुके नरबीर सिंह खट्टर सरकार में भी मंत्री रह चुके हैं. इस बार उन्होंने 60 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की थी.
इस मौके पर पंचकूला में एनडीए का शक्ति प्रदर्शन हुआ. शपथ ग्रहण समरोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह, 20 राज्यों के मुख्यमंत्री, केन्द्रीय मंत्री समेत बीजेपी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे है. बीजेपी नेता नायब सिंह सैनी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ले ली है. सैनी लगातार दूसरी बार हरियाणा के सीएम बनाए गए हैं. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी समेत बीजेपी और एनडीए के दिग्गज नेता मौजूद रहे.